Choti Kahani In Hindi

नाई और भूत की कहानी | Nai Aur Bhoot Ki Kahani ( New 2024 )

तो आज की इस  नाई और भूत की कहानी मे आप सभी लोग पढ़ोंगे नाई और भूत की कहानी क्यूंकी 2024 की नाई और भूत की कहानी पढ्न बच्चो को बहुत अच्छा लगता है और नाई और भूत की कहानी बहुत ही मज़ेदार होती है न इसी लिए आज हम 2024 की बिलकुल नयी नाई और भूत की कहानी लाये है तो चलिये शुरू करते है नाई और भूत की कहानी



    बेवकूफ भूत और चतुर नाई

    तो आज की इस  नाई और भूत की कहानी मे आप सभी लोग पढ़ोंगे नाई और भूत की कहानी क्यूंकी 2024 की नाई और भूत की कहानी पढ्न बच्चो को बहुत अच्छा लगता है और नाई और भूत की कहानी बहुत ही मज़ेदार होती है न इसी लिए आज हम 2024 की बिलकुल नयी नाई और भूत की कहानी लाये है तो चलिये शुरू करते है नाई और भूत की कहानी
    नाई और भूत की कहानी

    कैलाश एक नाई था। वह बहुत ही अच्छी कटिंग बनाता था लोगों की इसीलिए बहुत भीड़ हुआ करती थी लेकिन एक बार उसके साथ ऐसी घटना हुई कि उसकी रूह तक कांप उठी।

    दोपहर का वक्त था और कैलाश अपने घर में आराम कर रहा था कि तभी उसे दरवाजा खटखटाना की आवाज सुनाई दी वह पहले तो डर गया लेकिन बाद में उसने हिम्मत से दरवाजा खोल तभी उसके सामने एक आदमी खड़ा था।


    कैलाश ने कभी उसे आदमी को नहीं देखा था उसके बड़े-बड़े नाखून थे उसने बहुत ही गंदे कपड़े पहन कर रखे थे और उसके बदन से बू भी आ रही थी यह देख कर कैलाश ने कहा क्यों भाई क्या काम है तुम्हें मुझसे। 


    यह सुनकर वह आदमी कहता है कि मुझे बाल कटवाने है मैंने सुना है तुम बहुत ही अच्छे बाल काटते हो यह सुनकर कैलाश ने कहा कि आज तो मेरी दुकान बंद है तुम कल आना यह सुनने के बाद वह आदमी अपनी जेब से ₹1000 निकलता है और कैलाश को देता है यह देखकर कैलाश चौक जाते हैं। 

    और कहेता है " मैं तो बाल काटने की सिर्फ ₹50 लेता हूं लेकिन तुम मुझे ₹1000 क्यों दे रहे हो" यह सुनकर वह आदमी कहता है मेरी कल शादी है और इसीलिए मुझे बहुत अच्छे बाल कटवाने हैं इसीलिए मैं तुम्हें हजार रुपए दे रहा हूं चलो जल्दी से मेरे बाल काट दो। 

    कैलाश को उसे देखकर बहुत ही डर लग रहा होता है तभी वह उसे आदमी से कहता है ठीक है मैं थोड़ी देर में कपड़े बदल कर आता हूं और वह अपने किचन में जाता है और अपनी बीवी से यह सारी बात बताता है उसकी बीवी कहती है हमें एक आदमी के बाल काटने के हजार रुपए मिल रहे हैं तुम्हें यह मौका नहीं छोड़ना चाहिए। 

    यह सुनकर कैलाश कहता है लेकिन अगर मेरे साथ कोई अनहोनी हो गई तो दोपहर का समय है और दुकान के पास बहुत सन्नाटा होता है यह सुनकर उसकी बीवी कहती है एक काम करो तुम उसे आदमी के साथ जो और मैं पीछे-पीछे आती हूं जिससे तुम्हें डर नहीं लगेगा और तुम जल्दी से उसे आदमी के बाल काट देना और हमें हजार रुपए मिल जाएंगे। 

    कैलाश डरता हुआ उसे आदमी के साथ अपनी दुकान पर जाता है और उसे आदमी को कुर्सी पर बैठने के लिए कहता है और अब वह कैलाश के पूरे बाल काट देते हैं। 


    और वह आदमी देखता है की कैलाश ने उसके बाल बहुत ही अच्छे काटे थे यह देखकर वह बहुत ही खुश हो जाता है।

    कैलाश कहते हैं यह लोग आईने में देख लो जैसे ही वह आदमी आईने में देखा है तो कैलाश बहुत ही डर जाता है क्योंकि आयुर्वेद उससे कुछ दिखाई नहीं देता यह देखकर कैलाश समझ जाता है यह आदमी कोई भूत है। 

    कैलाश कहता है कि तुम तो कोई भूत लगते हो और मुझे बहुत डर लग रहा है तुमसे यह सुनकर वह आदमी कहता है डरो नहीं तुम सच करते हो मैं एक भूत हूं और मेरी शादी होने वाली है लेकिन मेरी पत्नी ने कहा कि तुम्हारे बाल बहुत बड़े हो गए हैं और उसने ही मुझे तुम्हारा पता दिया और उसने कहा कि वह कैलाश नाम का आदमी बहुत अच्छे बाल काटता है। 

    इसीलिए मैं तुम्हारे पास आया हूं यह सुनकर कैलाश हक्का-बक्का रह जाता है।

    और तभी वह आदमी वहां से गायब हो जाते हैं यह देखकर कैलाश बेहोश हो जाता है उसकी बीवी पेड़ के पीछे खड़ी थी तभी वह कैलाश को होश में लगती है और कैलाश से कहती है मुझे लगता है कि वह कोई भूत था। 

    लेकिन उसने हमें हजार रुपए दिए और हमारा कोई नुकसान नहीं किया हमें इस बात को यही भूल जाना चाहिए और यह कहकर कैलाश अपनी दुकान बंद करता है और घर चला जाता है। 


    थोड़ी दिन तो वह दुकान बंद रखता है लेकिन वह फिर से अपनी दुकान खोल देता है और वह उसे बात को भूल जाता है और नहीं सिरे से अपनी जिंदगी गुजारता है।



    पहेलवान नाई और भूत

    तो आज की इस  नाई और भूत की कहानी मे आप सभी लोग पढ़ोंगे नाई और भूत की कहानी क्यूंकी 2024 की नाई और भूत की कहानी पढ्न बच्चो को बहुत अच्छा लगता है और नाई और भूत की कहानी बहुत ही मज़ेदार होती है न इसी लिए आज हम 2024 की बिलकुल नयी नाई और भूत की कहानी लाये है तो चलिये शुरू करते है नाई और भूत की कहानी
    नाई और भूत की कहानी


    सूरजपुर नाम के गांव में बल्लू नाम का एक नाई रहता था। और वह एक पहलवान था बल्लू पहलवान नाई पूरे गांव में मशहूर था।

    सारे लोग उसके पास बाल कटवाने से डरते थे क्योंकि वह बाल काटने के बाद जो मसाज करता था उसमें सामने वाले का पसीना छूट जाता था जिसकी वजह से सारे लोग उसके पास जाने से डरते थे। 


    एक बार गांव में एक भूत आता है जो बहुत ही चालक और चतुर होता है उसे भूत को देखकर बहुत ही लोग डर जाते हैं जिसकी वजह से लोग गांव में घूमने फिरने से भी डरते हैं। 


    वह बहुत सारे गांव वालों को परेशान करता है और परेशान करते-करते बहुत ही नाक में दम कर देता है लेकिन कोई उसे भूत का कुछ भी कर नहीं पता वह राशन की दुकान पर जाकर राशन खा लेता है सब्जी के दुकान पर जाकर सब्जी खा लेता है अंडों की दुकान पर खाकर एंड खा जाता है।


    सारे गांव वाले उसे भूत से बहुत ही परेशान थे लेकिन वह करते भी क्या वह तो एक भूत था लेकिन तभी सब गांव वाले बल्लू पहलवान नाई के पास जाते हैं और उसे अपनी समस्या बताते हैं बल्लू पहलवान बहुत ही चार लाख और चतुर होता है। 


    वह गांव वालों से कहता है तुम उसे भूत से कहो कि तुम्हारे बाल बहुत ही बड़े हो गए हैं तुम्हें अपने बाल कटवाने चाहिए और उसे कहो कि मैं बहुत अच्छे बाल काटता हूं और मेरे पास गई तो बाकी का मैं संभाल लूंगा। 


    दूसरे दिन जब भूत गांव में आता है तो सभी लोग उसे कहने लगते हैं कि तुम्हारे बाल बहुत बड़े हो गए हैं और तुम हैंडसम नहीं लग रहे हो। 


    दूध वाला भूत से कहता है तुम मेरे यहां से रोज दूध पिया करो मैं तुम्हें कुछ नहीं कहूंगा लेकिन एक बात कहूं भूत कहता है कहो वह दूध वाला कहता है तुम्हारे बाल बहुत बड़े हो गए हैं तुम बल्लू पहलवान के यहां से बाल कटवायो वह बहुत अच्छा बाल काटता है तुम इसे बहुत हैंडसम लगोगे। 


    एतराज मत उसको सब्जी वाली के पास जाता है सब्जी वाली रहती है तुम बहुत ही हैंडसम दिखते थे पहले लेकिन अब तुम्हारे बाल बहुत पड़ गए हैं इसीलिए तुम अब बहुत ही भत्ते लग रहे हो तुम बल्लू पहलवान के यहां बाल काट दो। 


    इसके बादराशन की दुकान पर जाता है और वहां जाकर बहुत सारा राशन खा लेता है राशन खाने के बाद दुकानदार हंसते हुए भूत से कहता है कि तुम्हारे बाल बहुत बढ़ गए हैं तुम्हें बाल काटना चाहिए भूत कहता है हां हां मुझे पता है मैं बल्लू पहलवान के यहां जाकर बाल काट दूंगा। 


    आखिरकार भूत बल्लू पहलवान के यहां जाता है और उससे कहता है" तो तुम ही बल्लू पहलवान नाई हो मैने तुम्हारे बारे में बहुत ही सुना है जल्दी से मेरे अच्छे बाल काट दो" 


    बल्लू नाई इसी मौके का इंतजार कर रहा था। उसने भूत के बाल काट दिए और भूत से कहा कि मैं तुम्हारी मसाज कर देता हूं भूत ने कहा ठीक है मसाज कर दो मेरी। 


    लेकिन जैसे ही बल्लू पहलवान भूत की मसाज करने लगता है इतनी जोर-जोर से मसाज करता है कि उसे कहीं का नहीं छोड़ता और बहुत जोर जोर से उसके हाथ पैर दबाने लगता है और उसके सर पर और कंधे पर जोर-जोर से करने लगता है यह देखकर बहुत-बहुत ही घबरा जाता है और बल्लू पहलवान से कहता है मुझे छोड़ दो मुझे छोड़ दो। 


    यह सुनने के बाद तुमने पहलवान करता है अब कहो क्या गांव वालों को परेशान करोगे फिर से बहुत कहता है नहीं नहीं मुझे समझ आ गया है सारे गांव वालों ने मुझे तुम्हारे पास भेजा है और तुमने मेरा यह हाल बना दिया है अब मैं किसी को कोई परेशान नहीं करूंगा और मैं यहां से चला जाता हूं ।


    और उसके बाद से वह भूत गांव से चला जाता है और इसके बाद कभी वापस लौटकर नहीं आता सभी लोग बल्लू पहलवान नाई को धन्यवाद कहते है।


    और इस वजह से सारे गांव वालों को भूत से छुटकारा मिल जाता है और अभी उन्हें परेशान करने वाला कोई नहीं रहता।


    भूत नाई का चतुर बेटा


    तो आज की इस  नाई और भूत की कहानी मे आप सभी लोग पढ़ोंगे नाई और भूत की कहानी क्यूंकी 2024 की नाई और भूत की कहानी पढ्न बच्चो को बहुत अच्छा लगता है और नाई और भूत की कहानी बहुत ही मज़ेदार होती है न इसी लिए आज हम 2024 की बिलकुल नयी नाई और भूत की कहानी लाये है तो चलिये शुरू करते है नाई और भूत की कहानी
    नाई और भूत की कहानी

    लखनपुर नाम का एक गांव था। उसे गांव में सारे लोग खेती बाड़ी करते थे और अपनी जिंदगी व्यतीत करते थे लेकिन उस गांव के लोगों को एक बहुत बड़ी दिक्कत और समस्या का सामना करना पड़ता था।
    वह समस्या यह थी कि उनके पूरे गांव में कोई भी नाई की दुकान नहीं थी, जिसकी वजह से गांव वालों को बाल काटने के लिए शहर जाना पड़ता था शहर जाना शहर से आना और बाल काटने का उन्हें बहुत सारे पैसे चले जाते थे इसीलिए वह इस बात से बहुत ही चिंतित थे। 

    लेकिन वह पूछ कर नहीं सकते थे इसीलिए वह मजबूरी में शहर जाकर ही बाल काटते थे उन्होंने बहुत सोच और बहुत बार लोगों से कहा शहर वाले लोगों से कि उनके गांव में कोई बाल काटने की दुकान लगा दो लेकिन कोई गांव में बाल काटने की दुकान नहीं लगता था जिसकी वजह से उन्हें मजबूरी में शहर जाना ही पड़ता था। 

    इस गांव में एक जंगल भी था वह जंगल में एक भूत और उसका बेटा रहता था उसे भूत को पता चल चुका था कि उसे गांव में बाल काटने की कोई दुकान या सलून नहीं है इसीलिए उसने सोचा क्यों ना मैं यह जंगल में एक सलून की दुकान खोलू जिसकी वजह से मेरी अच्छी खासी इनकम हो जाएंगे यह सोचने के बाद उसने जंगल के बीचों बीच एक बाल काटने की दुकान खोल दी।

    लेकिन उसके दुकान में कोई ग्राहक नहीं आता था बाल काटने के लिए क्योंकि गांव वाले लोग जंगल के बीचो-बीच नहीं चाहते थे क्योंकि उन्हें पता था कि वहां भूत रहते हैं जिसकी वजह से उसे भूत की दुकान में कोई ग्राहक नहीं आता था उसका धंधा नहीं होता था। 

    एक बार उसे भूत ने अपने बेटे से कहा कि तुम गांव में जाओ और गांव में सब लोगों से कहो कि जंगल में बाल काटने की दुकान लगी है अब किसी को शहर जाने की कोई जरूरत नहीं वह सभी कम पैसों में यहां ही बाल कटवा सकते हैं। 

    यह सुनने के बाद भूत का बेटा गांव में गया और सभी से कहने लगा कि मेरे पिताजी ने जंगल के बीचों-बीच के दुकान लगाई है बाल काटने की और वह वहां सबके बाल काटते हैं और शहर से बहुत कम दाम लेते हैं बाल काटने के और आपके शहर आने जाने की भी पैसे बच जाएंगे अगर आप हमारे यहां बाल काटने आएंगे तो। 

    पहले तो सभी लोग बहुत डरने लगे क्योंकि जंगल के बीच में जाना खतरे से खाली नहीं था लेकिन कुछ लोगों ने हिम्मत करके वहां गए तो उसे भूत ने उनके बहुत अच्छे बाल काटे और उनसे कम पैसे लिए उन लोगों ने पूरे गांव में यह चर्चा की की जंगल वाला बहुत-बहुत अच्छे बाल काटता है और कम पैसे लेता है जिससे हमें शहर जाना नहीं पड़ता और हमारे बहुत से पैसे बच जाते हैं। 


    अब बहुत ऐसे ही करता था वह अपने बेटे को गांव-गांव भेजता था और अपना प्रचार करवाता था और लोग भूत के पास बाल कटवाने आते थे और बाल कटवा कर भूत को पैसे दे देते थे इसी तरह भूत का व्यापार बहुत अच्छा चल पड़ा और भूत और उसके बेटे ने बहुत अच्छे खासे पैसे कमा लिए।


    people also search

     नाई और भूत की कहानी 

    MCQ Quiz
    Quiz Image
    9.Gorillas are primarily herbivores, consuming a diet mainly composed of plant material. What is a significant part of their diet in the wild?

    Post a Comment

    0 Comments