Choti Kahani In Hindi

5+ बच्चों की शिक्षा वाली कहानियां | Baccho Ki Siksha Waali Kahaniya

आज की इस बच्चों की शिक्षा वाली कहानियां मे आप सभी पढ़ने वाले है एक मज़ेदार कहानी । ये बच्चों की शिक्षा वाली कहानियां है एक जुंगल के बारे मे जिसमे सभी जानवर पानी की कमी से परेशान होते है और एक हिरण अपनी चतुराई से उन्हे इस मुसीबत से बचा लेता तो चलिये शुरू करते है बच्चों की शिक्षा वाली कहानियां


 हिरण की बुद्धिमानी 

आज की इस बच्चों की शिक्षा वाली कहानियां मे आप सभी पढ़ने वाले है एक मज़ेदार कहानी । ये बच्चों की शिक्षा वाली कहानियां है एक जुंगल के बारे मे जिसमे सभी जानवर पानी की कमी से परेशान होते है और एक हिरण अपनी चतुराई से उन्हे इस मुसीबत से बचा लेता तो चलिये शुरू करते है बच्चों की शिक्षा वाली कहानियां
बच्चों की शिक्षा वाली कहानियां


सूरजपुर गांव की करीब एक बहुत बड़ा जंगल था इस जंगल में बहुत सारे और बड़े-बड़े जानवर रहते थे और बहुत सारे छोटे-छोटे जानवर भी रहते थे। 


एक बार की बात है जब जंगल में बारिश कम होने लगी जिसकी वजह से जानवरों को पानी की बहुत ही समस्या पेश आने लगी जिसकी वजह से जानवर बहुत ही निराशा रहते थे और जगह-जगह पानी को तलाश करते रहते थे। 


लेकिन इस समस्या का हल नहीं निकल रहा था तभी एक हिरण को यह तरकीब सूची कि उसे कुछ करना चाहिए वह सभी जानवरों के पास गया कि हमें पानी पीने के लिए भी नहीं बचा है इसीलिए हमें कुछ ना कुछ करना चाहिए। 


लेकिन उसे हिरण की बात किसने नहीं माना पर सभी अपना-अपना काम करने लगे अब नौबत यहां तक आ चुकी थी कि जंगल में कुछ भी पानी नहीं था और जानवर पानी के प्यास की वजह से मारते जा रहे थे। 


अब सभी जानवर हिरण के पास आए और हिरण से कहने लगे तुम्हारे पास क्या तरकीब है बताओ यह सुनने के बाद हिरण रहती है कि अब तुम्हें समझ आई अगर यह बात पहले ही मान लेते तो इतने सारे मासूम जानवरों की जान तो ना जाती थी। 


हिरण सारे जानवरों को इकट्ठा करती है और सभी से करती है मुझे कुछ जानवरों की मदद चाहिए जिसकी वजह से हमारे जंगल में पानी आ सके सभी जानवर रहते हैं कि तुम्हें जिस चीज की भी जरूरत है वह सब तुम्हारा साथ देंगे और तुम्हारी मदद करेंगे प्लान क्या है वह बताओ। 


सबसे पहले हिरण 10 हाथियों को बुलाती है और उनसे कहती है कि मुझे यहां पर बहुत सारे बड़े-बड़े पत्थर चाहिए सभी हाथी पत्थर लाने के लिए चले जाते हैं और कहते हैं हम कल सुबह तक वापस आएंगे हिरण करती है ठीक है चलेगा। 


फिर हिरण बहुत सारे भालू को बुलाती है और कहती है मुझे बहुत सारा कीचड़ चाहिए यहां पर एक कीचड़ का ढेर लगा दो यह सुनने के बाद भालू कहते हैं जंगल में तो अपनी ही नहीं है तो मैं कीचड़ कहां से लाऊंगा और सारे भालू कीचड़ कहां से लाएंगे यह सुनने के बाद हिरण गई थी है पड़ोस में एक गांव है जिसका नाम सूरजपुर है वहां किनारे पर ही बहुत सारा कीचड़ पड़ा होता है बस वही कीचड़ ला लो।



सभी भालू की कीचड़ लाने के लिए चले जाते हैं तभी चिड़िया रहती है हिरण बहन मुझे भी कुछ काम दो यह सुनने के बाद हिरण रहती है तुम एक काम करो कि हमारे जंगल में जो भी पेड़ है उसमें ऐसा पेड़ तलाश करो इसके बहुत बड़े-बड़े पत्ते हैं और वह पत्ते लाकर दो मुझे चिड़िया रहती है कितने पत्ते चाहिए रंग देता है मुझे कम से कम 1000 पट्टी चाहिए यह सुनने के बाद चिड़िया करती है मुझे अकेले से ना हो पाएगा तो हिरण देती है अपने और भी चिड़िया दोस्तों का सहारा लो। 


अब हिरण थोड़ी डर जाती है क्योंकि उसे अब शेर की मदद चाहिए होती है तो वह घोड़े से देती है घोड़े भैया शेर तो नहीं आया हमें उसकी भी जरूरत है घोड़ा कहता है नहीं नहीं शेर आने वाला है इतने में शेर वहां आ जाता है और कहता है बताओ क्या काम है मुझ से।



तभी हिरण रहती है कि हमें यहां एक गड्ढा खोदना होगा और तब तक खोदना होगा जब तक पानी नहीं निकल आता तो यह सुनने के बाद शेयर करता है इसका मतलब है हमें यहां एक तालाब बनाना होगा हिरण रहती है हां तभी शेर और जंगल के सारे जानवर मिलकर एक जगह गड्ढा खोदने लगते हैं और तालाब बनने लगते हैं। 



बहुत समय खोजने के बाद तालाब तैयार हो जाता है और इतने में हाथी बड़े-बड़े पत्थर लेकर आते हैं हिरण वह पत्थर तालाब के साइड साइड से लगा देती है और भालू जो कीचड़ लाते हैं वह कीचड़ पत्थर पर डाल देती है और जो चिड़िया पेट लाते हैं वह पत्ते भी कीचड़ के ऊपर डाल देते हैं इस तरह तालाब के चारों ओर एक दीवार बन जाती है और गड्ढे के अंदर से पानी निकलता है इसी तरह सारे जानवर पानी पीते हैं और हिरण की चतुराई का गुण गाते है।



आप पढ़ रहे थे : बच्चों की शिक्षा वाली कहानियां

MCQ Quiz
Quiz Image
2. What is the average lifespan of a lion in the wild?

Post a Comment

0 Comments